उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Uttarakhand News राजकीय इंटर कालेज, मुंडनेश्वर में सभी शिक्षक शिक्षकाओ ने विद्यालय में सौंदर्यवर्धन कार्य किया

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
राजकीय इंटर कालेज मुंडनेश्वर के सभी शिक्षक व शिक्षकाओ तथा कर्मचारियों ने स्वयं के सहयोग से कालेज में रंग रोगन व चित्रकारी कर कालेज का सौंदर्यवर्धन कार्य कर विद्यलया की सूरत बदल दी इस कार्य मे सभी शिक्षक शिक्षकाओ व कर्मचारियों ने उत्साहवर्धन कार्य किया लक्ष्मी राणा ( कला ) चित्रकारी करते हुए . उत्तम गुसाईं प्रधानाचार्य बायोलॉजी कैलाश गौड़ रसा.वि रतन रावत गणित त्रिवेंद्र कुकसाल प्रयोगशाला सहा ने स्टेंसिल से रंगोली बनाते हुए. अशोक रावत वरिष्ठ लिपिक बेंच पर रंग करते हुए रुचि रावत भूगोल और रश्मि थपलियाल हिंदी चित्रों में रंग भरते हुए कविता जोशी हिंदी पुताई करते हुए व मुकेश बहुगुणा !



Subscribe to my channel