गुजरातब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News सिहोद जनता डायवर्सन का शुभारंभ
रिपोर्टर वीरेंद्रसिंह देसाई वडोदरा गुजरात
आज छोटा उदेपुर जिले की जीवन रेखा भारज नदी पर जनता डायवर्जन का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सांसद श्री गीताबेन राठवा, जिला भाजपा अध्यक्ष उपेन्द्रभाई राठवा
विधायक श्री राजेंद्रभाई राठवा, अभेसिंह तड़वी रासली, सिहोड़, प्रावि जेतपुर के सरपंचश्री एवं तेजगढ़ के पूर्व सरपंचश्री स्व पविजेपुर व्यापार संघ के सदस्य व आसपास के गांवों के लोग मौजूद थे. इस अवसर पर भारज नदी के पटांगन में पूजा-अर्चना की गई और जनता डायवर्जन को हरी झंडी दी गई।