ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
Rajasthan News धोरीमन्ना जर्जर हालात में विद्युत पोल कभी भी बन सकता है हादसे का शिकार

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमन्ना स्थानीय कस्बे में स्थित शान्ति नाथ जैन मंदिर के पास,दो वर्ष से जर्जर हालात में विद्युत पोल,पूरी तरह टूट चुका है इस संबंध में विद्युत विभाग को मौखिक रूप से अवगत करवाया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है । कांग्रेसी नेता नारायण गांधी ने बताया कि हमने कई बार विद्युत विभाग धोरीमना में मौखिक रूप से अवगत करवाया मगर स्मस्या का समाधान नहीं हो रहा है । हर समय कभी भी टूट कर गिर सकता है हर समय अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि विद्युत विभाग धोरीमना इस पर तुरंत कार्यवाही कर समस्या का समाधान करवाए ।यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी ।

Subscribe to my channel