Uttarakhand News जीएमओयू की बस पलटी, पांच घायल 20 यात्रियों को लेकर थलीसैंण से कोटद्वार आ रही थी बस, फतेहपुर-फ्रैंखाल बैंड पर हुआ हादसा

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
थलीसैंण से कोटद्वार आ रही जीएमओयू की बस पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा के पास पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस में सवार पांच यात्रियों को चोट आई हैं। उन्हें दुगड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दुगड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा ने बताया कि थलीसैंण से कोटद्वार आ रही जीएमओयू की हिमगिरी बस सेवा गुमखाल के क्रेखाल से दुगड्डा की ओर आ रही थी। चालक ने बस को पहाड़ी की ओर टकरा दिया। जिससे तेज गति में रही बस क्रश बैरियर में पलट गई। इस दौरान बस में चीखपुकार मच गई। बस के आगे का शीशा टूटने से सवारियां यहां से बाहर निकल गई। इस दौरान बस में करीब 20 यात्री बैठे थे। जिसमें पांच सवारी रूपेश कुमार, रश्मि, जौली, विनोद सिंह रावत व प्रवेश को 108 एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए पीएचसी दुगड्डा पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार बस चालक मौके से फरार हो गया था। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया !


Subscribe to my channel