अपराधमहाराष्ट्र
Maharashtra News मूल शहर के नागरिकों को भुमि के स्थायी पट्टे देने की मांग

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
चंद्रपूर:- मुल शहर के नागरिकों को स्थायी रूप से पट्टे देने की मांग का ज्ञापन उलगुलान संगठन द्वारा यहां के तहसीलदार डॉ रवीन्द्र होली को दिया गया है।
बताया गया कि, शहर की राजस्व तथा रेल प्रशासन की भूमि पर पिछले कई वर्षों से नागरिक वहा पर रहते हैं। लेकिन अब तक उन्हें स्थायी रूप से भूमि के पट्टे ना मिलने के कारण शासकीय लाभकारी योजना से वे अब तक वंचित रहे हैं। इसीलिए उन नागरिकों को स्थायी रूप से पट्टे देने की मांग उलगुलान संगठन द्वारा की है। नागरिकों की इस मांग को पूरी न करने पर संगठन द्वारा आंदोलन करने का इशारा भी दिया गया है। उलगुलान संगठन के अध्यक्ष राजू झोड़ें के नेतृत्व में ज्ञापन देते वक्त डेविड खोबरागड़े ,मनोज जांबुले, सुरेश फुलझेले ,आशीष दुर्योधन, सूजीत खोबरागड़े आदि कई नागरिक उपस्थित थे।