Madhya Pradesh News मजदूर का बेटा हूं गरीबी देखी है इसलिए अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता का दर्द समझ सकता हूं

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
मजदूर का बेटा हूं गरीबी देखी है इसलिए अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता का दर्द समझ सकता हूं यह बात जतारा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय प्रत्याशी राजेश बंशकार ने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता से कही क्योंकि आज जतारा विधानसभा क्षेत्र में अचानक बहुत से समाजसेवी और क्षेत्र की चिन्ता करने वाले झूठे प्रत्याशी जनता को नए नए प्रलोभन देकर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा करना चाह रहें हैं जिनका मकसद केवल और केवल क्षेत्र की भोलीभाली जनता का वोट लेना है श्री बंशकार ने कहा कि कुछ प्रत्याशी तो ऐसे हैं जो दिखावा करते हैं कि वो गरीब की थाली में खाना खा रहे हैं या फिर क्षेत्र की शिक्षा वा स्वास्थ्य की अचानक चिन्ता सताने लगी चुनाव जीतने के बाद ऐसे लोग क्षेत्र में जनता का सुख दुःख बाटने नहीं आयेंगे क्योंकि ये लोग इतने ही दुःख बाटने वाले होते तो आज हमारे क्षेत्र की दशा अलग ही होते जबकि ये सक्षम थे क्योंकि ये दस – दस लाख रूपए तो रैलियों में खर्च कर देते हैं लेकिन खुद के पैसे से जनता की भलाई नहीं करेंगे और ना ही क्षेत्र के विकास में लगाएंगे श्री बंशकार ने कहा की आज जतारा मे भाजपा को पन्द्रह साल जनता ने दिए मगर उस पन्द्रह साल में विकास तो दूर की बात है उल्टा पलायन, भ्रष्टाचार, भय, अराजकता का माहौल पूरे क्षेत्र में बना हुआ है वहीं कांग्रेस को भी पांच साल जनता ने दिए लेकिन कांग्रेस ने भी जनता के लिए कोई विकास नहीं किया लेकिन आज जतारा विधानसभा क्षेत्र की समझ चुकी हैं ये जितने भी प्रत्याशी चुनाव में दिख रहे हैं चुनाव बाद इनका कोई अता पता नहीं रहता है इसलिए जनता ने तय किया की इस बार के चुनाव में जनता उसी प्रत्याशी को वोट करेंगी जो पूरे पांच साल उनकी आवाज़ उठा सकें उनके साथ हमेशा खड़ा रह सकें।