Madhya Pradesh News क्या बीजेपी क्या कांग्रेस करणी सेना परिवार की खुली चेतावनी। करणी सेना की 18 सूत्री मांगे नहीं मानी गई तो 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ।

रिपोर्टर डॉ रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
जो देगा हमारा साथ करणी सेना परिवार उसके साथ। अब समाचार विस्तार से करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने दावा किया है कि यदि भाजपा ने करणी सेना की 18 सूत्रीय नहीं मानी तो मध्य प्रदेश में 80 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार खड़े करेंगे । भीड़ भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जीवन सिंह ने कहा मुख्यमंत्री ने हमारे साथ धोखा किया है । यदि कांग्रेस पार्टी हमारी 18 सूत्रीय मांगे चुनाव संकल्प पत्र में शामिल कर लेगी तो हम उन्हें चुनाव में सहयोग करेंगे । यदि कांग्रेस ने भी हमारी बात नहीं मानी तो हम किसी भी पार्टी से समझौता कर सकते हैं । करणी सेना की 18 सूत्री मांगे सभी जाति धर्म एवं मजहब के हितों से संबंधित मांगे हैं। ऐसी कोई सी भी एक मांग नहीं जो किसी जाति विशेष की है सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला यह परिवार अपनी मांगों में सर्व समाज की हितों को शामिल करके चल रहा है।