Madhya Pradesh News कलेक्टर छतरपुर ने निर्वाचन संबंधी कार्यों की व्ही.सी. के माध्यम से की समीक्षा

रिपोर्टर मुहम्मद उजैफा छतरपुर मध्य प्रदेश
छतरपुर:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के पूर्व निर्वाचन संबंधी तैयारियों की अधिकारियों के साथ वर्चुअली समीक्षा बैठक की। इस दौरान एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमः शिवाय अरजरिया उपस्थित रहे। साथ ही आरओ, एआरओ, सीएमओ एवं सीईओ जनपद पंचायत व्हीसी के माध्यम से जुड़े। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने से पहले संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत तीव्रगति से कार्यवाही करें और उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना सहित नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले भर के शासकीय सर्किट हाउसों में अनाधिकृत लोग न ठहरें और न ही किसी प्रकार की राजनैतिक मीटिंग के आयोजन हो। पात्रतानुसार ही ठहरने वालों से निर्धारित देयक राशि जमा कराना सुनिश्चित करें। साथ ही आदर्श आचरण संहिता नियम के अनुरूप ही कार्य व्यवहार करें। कलेक्टर ने आरओ को निर्देशित किया कि एफएससी, एसएसटी की मीटिंग करलें। उन्होंने कहा नाम निर्देशन प्राप्त होने के पूर्व समस्त आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रहंे और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करलें। कलेक्टर ने कोलाहल नियंत्रण, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग आदि के संबंध में निर्देशित किया।