West Delhi News पूर्व में कई बार क्षेत्र की जनता द्वारा रोड पर केला की खेती करके धान के पौधे लगाकर सरकार से मांग की गई रोड बनवाने की मगर अभी तक नहीं बनी रोड |
रिपोर्टर सुभाष गौतम निठारी उत्तर पश्चिम दिल्ली
शारदा: क्षेत्र के थाना हजारा की रोड हैँ इस कदर की जहाँ थाना हजारा से सम्पूर्णनगर जाने के 10 मिनट लगते थे अब लग लगते हैँ 40 मिनट वहीँ स्कूल जाते वक्त छोटे छोटे बच्चों के साथ बना रहता है दुर्घटना होने की संभावना पूर्व में कई बार क्षेत्र की जनता द्वारा रोड पर केला की खेती करके धान के पौधे लगाकर सरकार से मांग की गई रोड बनवाने की मगर अभी तक नहीं बनी रोड क्षेत्र के प्रतिनिधि रोड को लेकर मौन है रहते नहीं सुनते जनता का दर्द जनता का अब है फैसला अगर जल्द ही रोड को लेकर कोई निर्णय नहीं आता है तो एक बार फिर जनता रोड पर उतर कर धरना करेगी |बताते चले थाना हजारा से लेकर सम्पूर्णनगर मुख्य मार्ग और रामनगर तिराहा से लेकर भुर्जीनिया तक की रोड इस कदर जजर हैँ की लोगों को आवा गमन में होती है दिक्कत परेशानियां या यूँ कहें लोगों को पता ही नहीं चलता वो रोड पर चल रहे हैँ या गड्ढों में|