छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News 6 दिन तक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा लगातार किया गया भूख हड़ताल, तो जिले से पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों के मांगों को पूरा करने का मिला आश्वासन।

 रिपोर्टर सुरेश विश्वकर्मा सूरजपुर छत्तीसगढ़

जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सपहा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर बैठे रहे। तब छठवें दिन जिले के अधिकारियों ने आकर ग्रामीणों की मांगों को स्वीकार करते हुए उसे पर तत्काल समाधान करने की आश्वासन दिया और हड़ताल को खत्म किया गया। पूरा मामला ब्लांक इकाई चांदनी बिहारपुर, के ग्राम पंचायत सपाहा मे धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, जो कि छ: सूत्रीय मांगो को लेकर जिसमे भैयाथान SDM साहब एवम SDOP साहब के द्वारा 28/09/2023, को ग्राम सपाहा मे पहुँच कर लिखित पत्र दिया गया है, जिसमे 03/10/2023 को न्याय दिलाया जायगा, सोमरीबाई पंडो की और उपस्थित रहे, तहसीलदार, थाना प्रभारी और वन विभाग स्टाप, गोंगपा मुख्य अतिथि, तिरू, रामअधीन पोया जी, जिला अध्यक्ष, कुमेश्वर पोया जिला सचिव, ओडगी ब्लांक अध्यक्ष नरेंद्र मरावी जी, जीएसयू से मरावी जी, और चांदनी से गोंगपा ब्लांक अध्यक्ष रामप्रताप आयम जी, कार्यवाहक रामलखन पोया जी, महासचिव लकपती पोया, राजेंद्र आयम, रामदेव पोया, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगप्रसाद आयम, उपाध्यक्ष रामकरण पोया, और गोगपा सचिव अखिलेश आयम, रामायन सिंह, प्रचारमंत्री अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष रामनारायण मरावी, कानूनी सलाहकार शंकर श्याम जी, महासचिव पिछड़ा वर्ग संजय विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष, जगदीश बैस, कार्यकारणी रामधन पंडो, मातृशक्ति अध्यक्ष सीताकुँवर पंडो, सोमरी पंडो, ग्राम अध्यक्ष शिवचरण पोरते, और चांदनी बिहारपुर के सभी कार्यकर्ताओं का अहम भूमिका योगदान रहा !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button