उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttarakhand News पिथौरागढ़ मोस्टामानू मेला महोत्सव के दौरान उमड़ी भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सम्भाले हुए सी0पी0यू0 कर्मियों को मोस्टामानू मेला कमेटी द्वारा किया गया सम्मानित ।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ मोस्टामानू मेला महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, वहीं मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की केबिनेट मंत्री माननीय श्रीमती रेखा आर्या जी के आगमन पर मेले में सीपीयू कर्मियों ने यातायात व्यवस्थाओं को संभाले रखा। हजारों की संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे थे ऐसे में मेले की व्यवस्थाएं संभालना सीपीयू कर्मियों के लिए चुनौती थी, लेकिन सीपीयू कर्मियों ने इस मेले की सारी व्यवस्थाएं ठीक तरीके से संभाली रखी। सीपीयू के तीन जवान जो अपने नाम और कार्य से जाने जाते हैं। जिसमें कांस्टेबल गणेश पाण्डेय, कांस्टेबल विनोद कन्याल एवं कांस्टेबल संजय महर शामिल हैं। इन सीपीयू कर्मियों ने मेले की व्यवस्था तो संभाली ही साथ ही इनके द्वारा जनता के बीच जाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों और दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनने और शराब पीकर वाहन न चलाने आदि विषयों पर जागरुक किया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। इनके सराहनीय कार्य को देखते हुए मोस्टामानू मेला कमेटी द्वारा तीनों पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button