पंजाबब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News चेयरमैन मुकेश जुनेजा ने धान की सरकारी खरीद शुरू की

अनाज मंडियों व केंद्रों पर सभी पर्याप्त व्यवस्थाएं. अध्यक्ष मुकेश जुनेजा

रिपोर्टर शिव कुमार अमृतसर पंजाब

सुनाम ऊधम सिंह वाला, 5 अक्टूबर (राजू सिंगला) स्थानीय नवी अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद की शुरुआत मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश जुनेजा ने की। इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन मुकेश जुनेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों और कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा की देखरेख में धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है। सुनाम की अनाज मंडी और केंद्रों में खरीद व्यवस्था के पूरे इंतजाम हैं, आरती भाइयों, किसानों और मजदूरों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि किसान सूखा धान ही लायें, जिसे तुरंत बेच दिया जायेगा। इस मौके पर आरती एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीक सिंह धालीवाल ने कहा कि मंडी में सिंचाई, बिजली, पानी और सफाई के पर्याप्त इंतजाम हैं। इस अवसर पर सचिव मार्केट कमेटी नरिंदर पाल, राजवीर सिंह और मोनू बंसल (इंस्पेक्टर पनग्रां), गगन (इंस्पेक्टर मार्कफेड), हर्बलास (इंस्पेक्टर पनस्प) पुनीत गर्ग, सुमीत अदलखा, परनीत सिंह साल्वी, विक्की कुमार, हरमेश नागरा मेशी, काका नागरा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button