उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Uttar Pradesh News सनातन धर्म में राष्ट्र सेवा अहिंसा,सहिष्णुता,समानता और सभी का समायोजन करने की सामर्थ्य है। आचार्य अमित मिश्रा

ब्यूरो चीफ सागर कुमार इटावा उत्तर प्रदेश
छोला मंदिर हनुमान गढ़ी पर आयोजित 42 वें मंगल महोत्सव के सातवें दिन शनिवार को कानपुर केशव नगर के पधारे आचार्य अमित मिश्रा ने प्रवचन देते हुए कहा कि सनातन धर्म में राष्ट्र सेवा अहिंसा,सहिष्णुता, समानता और सभी का समायोजन करने की सामर्थ्य है। सनातन धर्म सभी पंथो को समाहित कर राष्ट्र को नई चेतना नई ऊर्जा व दिशा देने का कार्य करता है। विश्व में धर्म तो सनातन ही है,शेष सभी पंथ है। सनातन धर्म में नारी शक्ति का सम्मान उसकी मर्यादा और माता के भाव से पूजा की जाती है। सनातन धर्म में कन्या को शक्ति देवी के रूप में पूजा जाता है। सनातन सभी प्राणीमात्र चर अचर सभी जीवो में ईश्वर का दर्शन करता है जो हम सब के अन्दर बैठा है। सनातन का मतलब ही है की जो आदि में था और जो मध्य में रहा और जो अंत में रहेगा वही सनातन है।
b