Madhya Pradesh News सट्टा माफियाओ पर टीआई अरविन्द्र कुजूर की बड़ी कार्यवाही शहर के अलग स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे 7 सटोरिया गिरफ्तार
SP अमित सांघी के निर्देश पर हुई कार्यवाही

✍️ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
छतरपुर :- सट्टा माफियाओ पर टीआई अरविन्द्र कुजूर की बड़ी कार्यवाही,शहर के अलग स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे 7 सटोरिया गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, सट्टा पर्ची सहित नगद राशि जप्त
अमित सांघी पुलिस अधीक्षक छतरपुर के द्वारा पूरे जिलें में जुआँ/सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियो दिए है निर्देश, विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं रत्नेश सिंह तोमर नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में निरी. अरविंद कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर रूपये पैसों से हारजीत की बाजी का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे 07 व्यक्तियों से सट्टा पर्ची सहित नगद राशि जप्त कर सट्टा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये 07 प्रकरण दर्ज किये गये है।
इनकी रही अहिम भूमिका
उल्लेखनीय कार्य :- निरी. अरविंद कुमार कुजूर टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. छत्रपाल सिंह वैस, प्रधान आरक्षक-दुबेश सोनकर, राजनारायण भट्ट, जुगल किशोर, मनोज साहू, सुरेन्द्र यादव, जगदीश यादव, सतेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक-सतेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Subscribe to my channel