Uttar Pradesh News अध्यक्ष व सभासदो ने ईओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

रिपोर्टर एहसानुल हक हरदोई उत्तर प्रदेश
हरदोई :- नगर पालिका परिषद मल्लावा हरदोई की अध्यक्ष व सभासद ने अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मोर्चा खोला निम्न बिंदुओं पर संबंधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी मे रार बढ़ने से विकास कार्यो पर ब्रेक लगता दिख रहा है शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद को पालिका अध्यक्ष तबस्सुम ने सभासदो के साथ कलेक्ट्रेट पहुँच कर निम्न बिंदुओं ज्ञापन दिया अधिशासी अधिकारी ड्यूटी से गायब रहते हैं एक दो घंटो के लिए आते हैं वार्ड के बारे मे उन्हे कोई जानकारी नही है आउट सोर्स कर्मचारी चंद्र शेखर भारती पालिका मे कंप्यूटर कर्मचारी है लेकिन अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ वर्मा अपनी निजी कार चलवाते है और नौकर की तरह रखते है अधिशासी अधिकारी छोटे छोटे कार्यो पर सुविधा शुल्क लेने का भी आरोप लगाया गया हर घर तिरंगा अभियान आकस्मिक खरीद मे ली गई अनियमितताओ को संज्ञान मे लेकर जब यह पता हुआ तो उन्होंने बिना संज्ञान में लाये 135000 हजार रुपये नगर पालिका अध्यक्ष का डोंगल लगाकर पैसे निकाल कर अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ वर्मा नेवर्मा ने भुगतान कर दिया जब भुगतान की जानकारी अध्यक्ष को पता चली तो कारण बताओ नोटिस जारी कर दी


Subscribe to my channel