Rajasthan News देर रात हुई बारिश से किसानों की कटी हुई फसलों में हुआ नुकसान किसान चिंतित

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमन्ना । क्षेत्र में कई जगह शनिवार देर रात हुई बरसात से कई जगह किसानो के खेतों में बाजरा की काटी हुई व खड़ी फसल में नुकसान हुआ है जिससे किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि लगभग दो महीनो से बारिश का इंतजार कर रहे थे। लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे फसलें जल चुकी है। अब किसान खेतों में फसलों की कटाई कर रहे हैं।

लेकिन अब बरसात होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। धोरीमन्ना क्षेत्र के पंचायत जाभोजी मंदिर व आसपास गांवों में भी शनिवार देर रात बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है बाजरे की कटी हुई फसल खराब होगी । किसानों का कहना है कि जब बरसात की जरूरत थी उस समय तो राम ही रुठ गया था। लेकिन अब बरसात होने से तो नुकसान ही होगा । कोई फायदा होने वाला नहीं है। किसानों की मांग है कि सरकार समय पर गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देवें तो किसानों को कुछ राहत मिल सके।

Subscribe to my channel