ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News जिला के उप तहसील गुड़ा पिछले छः माह से चोरो की वारदातों से परेशान गुड़ा के ग्रामीणों

रिपोर्टर गोपाल सिंह जयपुर राजस्थान

नीमकाथाना जिला के उप तहसील गुड़ा पिछले छः माह से चोरो की वारदातों से परेशान गुड़ा के ग्रामीणों ने बुधवार को जांगीड़ चौक में सुरेश मीणा किशोरपुरा जांगीड़ महा सभा युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश जांगीड़ गुड़ा मीणा समाज के महासचिव प्रकाश मीणा गुड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक साल में इलाके में चोरी की दो दर्शन से अधिक वारदाते हो चुकी लेकिन पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है ग्रामीणों ने रात्रि गश्त चालु करवाने व वारदातों का खुलासा नहीं करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है सुरेश मीणा किशोरपुरा ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को भी अवगत कराया हजारी मीणा का कहना कि 27 अगस्त की रात चोर बाबू लाल मीणा के घर के खडी कमांडर गाड़ी को उठा ले गए आस पास के लोगो ने चोरों का पीछा किया गांव के बाजार में गाड़ी को छोड़कर भाग गए चोरों का अभी कोई खुलासा नहीं है पिछले एक साल से गुड़ा में दर्जन चोरियां कर चुके हैं लेकिन एक भी चोरी का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है गांव के लोग रात भर जाग ते रहते है लेकिन असफल रहे हैं मौके पर सुरेश नायक मुकेश मीणा राजमनसुरी गजराजसिह, लालचंद मीणा रमेश अग्रवाल सत्य नारायण , आदि लोग गांव वालों ने मिलकर पहरे दे रहे हैं

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button