Rajasthan News श्रावणी उपाकर्म आयोजित

रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्थान
नीमकाथाना शहर के जानकीनाथ मंदिर प्रांगण में श्रावणी उपा कर्म का आयोजन पंडित जगदीश प्रसाद शास्त्री के आचार्यत्व में आयोजित किया गया जिसमे विद्वान् जनों के साथ युवा वर्ग ने सामूहिक स्नान, तर्पण, मार्जन, हिमाद्री संकल्प के साथ ऋषि पूजन व नूतन यगोपवित धारण की इसके बाद मंदिर में मंदिर के महंत सत्यनारायण शर्मा द्वारा महा आरती की गई वह प्रसाद का आयोजन भी किया गया।जानकारी देते हुए पं. जगदीश प्रसाद शास्त्री ने बताया कि श्रावणी उपाकर्म त्रिविध की पापों का प्रायश्चित है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी कर्म उत्साह के साथ आयोजित किया गया साथ ही शास्त्री ने श्रावणी कर्म की महता पर प्रकाश डाला इस मौके पर पंडित रमेश शर्मा पुरुषोत्तम जोशी नवीन जोशी राजेंद्र शर्मा हरेंद्र जोशी नरहरि शर्मा मनोज भारद्वाज सहित अनेक विप्र जन मौजूद रहे !

Subscribe to my channel