Jharkhand News पूर्व मुखिया एवं पंसस ने फीता काट कर अखण्ड कीर्तन मंडली का शुभारंभ कराए।

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
धनवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करगाली खूर्द पंचायत के ग्राम भुतहा में दिन बुधवार सुबह 8:30 बजे ग्रामीणों के सहयोग से अखण्ड कीर्तन मंडली का आयोजित 24 घण्टे का अखण्ड हरि कीर्तन का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व मुखिया बद्री महतो एवं पंचायत समिति सदस्य कुंदन कुमार यादव ने संयुक रूप से फीता काट कर किया। मौके पर अतिथियों ने भगवती देवी का पूजा एवं हरे राम हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जयकारे लगाते हुए परिक्रमा कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना किया।मौके पर समाजसेवी रविन्द्र यादव,अखण्ड कीर्तन मंडली अध्यक्ष जीवलाल राय शिक्षक,सचिव नारायण यादव,कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राय वार्ड सदस्य,पवन राय विकाश यादव,अजय राय,नकुल राय, बैजनाथ राय,मुकेश राय,जगदीश राय,नारायण राय,अजित राय, मोहन महतो,रामेश्वर यादव जागेश्वर यादव,कैलाश राय रामदेव यादव आदि मौजूद रहे।
Subscribe to my channel