ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान
Rajasthan News फतहगढी स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर कीर्तन महिलाओं द्वारा कराया गया कीर्तन

रिपोर्टर हिमेश महावर कोटा राजस्थान
सावन के आखिरी सोमवार को मनाया गया रामपुरा फतहगढी स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर कीर्तन महिलाओं द्वारा कराया गया कीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा जी शामिल हुए बड़े धूमधाम के साथ कीर्तन कराया गया वह झांकियां भी सजाई गई और साथ ही मौजूद राजू सुमन गोताखोर, हिमेश महावर ,राहुल अजमेरा आदि मौजूद रहे !