ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan News सुण्डाली माता कोचिंग संस्थान आकोली के स्टॉफ और बच्चों द्वारा एक नई पहल प्राकृतिक इकोफ्रेंडली राखी।

रिपोर्टर टीलाराम सिंधल बिबलसर जालौर राजस्थान

जालौर : सुण्डाली माताजी कोचिंग संस्थान आकोली के स्टॉफ और बच्चों द्वारा एक नई पहल करते हुए प्राकृतिक इकोफ्रेंडली राखी’ बच्चों से तैयार करवा कर समाज को यह संदेश दिया। कि प्रकृति और उसमें विद्यमान प्राकृतिक सामग्री का उपयोग लेते हुए हम अपने त्यौहारों को मना सकते है। जिससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा और न ही आर्थिक नुकसान होगा और उत्सव का उत्सव विधिवत तरीके से हो जाएगा। हर वर्ग के लोगों में समानता का भाव भी बना रहेगा। कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर टीलाराम सिंधल बिबलसर ने बताया कि हम हमारे देश के प्रत्येक त्यौहार को प्रकृति से जोड़ते हुए सामंजस्य के साथ मनाकर आर्थिक नुकसान और पर्यावरण के नुकसान को रोकते हुए सभी त्यौहारों को इस तरह मना सकते है। कोचिंग में होममैड इकोफ्रेंडली राखी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों को अलग – अलग वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दे कर पारितोषिक भी दिया गया। कोचिंग के स्टॉफ टीलाराम सिंधल,जयन्तिलाल खाम्भू और नेताराम गहलोत ने उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था में लगाए गए। इस अवसर पर कई छात्र छात्रा मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button