Rajasthan News भारत में अव्वल किशोरपुरा के एयरफोर्स में चयनित नीरज जागिड़ और आशीष जागिड़ का अभिनंदन
खुशी में किया प्रसादी का आयोजन बिना कोचिंग घर पढ़कर लहराया परचम:सुरेश मीणा

रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान
चंवरा किशोरपुरा गांव के दो चचेरे भाई नीरज जांगिड़ एवं आशीष जांगिड़ का भारतीय सेवा में चयन होने पर मंगलवार को प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एयरफोर्स में ऑल इंडिया में 8 वीं रैंक प्राप्त करने वाले होनहार नीरज जांगिड़ एवं नेवी में चयनित आशीष का भव्य स्वागत किया गया। प्रमुख समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि दोनों बच्चों ने समाज गांव तथा इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा बिना कोचिंग किये घर पर ही रहकर कठिन परिस्थितियों में इन्होंने कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल किया है।जो कि काबिले तारीफ है इस समय नीरज महाराष्ट्र के पुणे तथा आशीष केरला में सेवाएं दे रहे हैं। इस मोके पर शीशराम खटाणा पूर्व सरपंच ककराणा, प्रमुख समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,पुर्व प्रधानाध्यापक भीवाराम मेघवाल,राजेश खटाणा किशोरपुरा,लक्ष्मण जांगिड़,भवानी सिह डालूवाला,गजानंद जांगिड़, सज्जन जांगिड़,प्रकाश मीणा गुडा़,जांगिड़ महासभा के युवा जिला अध्यक्ष दिनेश जागिड़,किशन सिंह शेखावत,अभिजीत सिंह राठौड़,देवेंद्र सिंह शेखावत, सोमदेव मेघवाल, सज्जन जांगिड़, मयंक शर्मा, अजय शर्मा राहुल शर्मा,राकेश शर्मा,राजवीर सिंह,नेमीचंद जागिड़, बाबूलाल जांगिड,धर्मपाल जागिड़ सहित काफी संख्या में लोग मौजुद रहे !

Subscribe to my channel