ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News गांव दौगंडा जाट के बच्चों ने किया गांव व क्षेत्र का नाम रोशन बलवान सिंह ठेकेदार ने किया बच्चों को सम्मानित

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

आज महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव दौगंडा जाट में बाबा भैया के मंदिर में विशाल मेला व खेलकूद प्रतियोगिता वह भंडारे का आयोजन किया गया यह मेला हर वर्ष की तरह धूमधाम से मनाया गया इस मेले में कुश्ती कबड्डी में वॉलीबॉल के प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें जीतने वाले खिलाड़ियों को₹21000 से लेकर के 31000 तक का इनाम देकर के सम्मानित किया गया इस मेले में दूर-दूर से आए खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया वह बाबा का प्रसाद ग्रहण किया यह मेला सभी ग्राम वासियों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से लगाया जाता है इस मेले में सभी ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहता है इस अवसर पर बलवान सिंह ठेकेदार ने अपने गांव के जो बच्चे एमबीबीएस व आईआईटी नेट जीआर एफ अच्छे अंक प्राप्त करके नौकरी लग चुके उनको बच्चों को अपने द्वारा सम्मानित किया। जो बच्चे सम्मानित किये उन में विक्रांत पुत्र सुरेंद्र, निखिल पुत्र श्री पवन, यीशु पुत्र श्री सुरेश कुमार, निशा पुत्री शिव जीत,खुशबू पुत्री राकेश, कोमल पुत्री श्री भगवान, रितु श्री नरेश, संदीप पुत्र श्री दीपक, अखिल पुत्र श्री बलवान, अमित श्री राजवीर बलवंत सिंह ठेकेदार ने बताया की इन सभी बच्चों ने हमारे गांव का वह महेंद्रगढ़ जिले का नाम रोशन किया है इससे बड़ी खुशी की क्या बात हो सकती है इसीलिए मैंने इन सभी बच्चों को सम्मानित किया है ताकि जो और बच्चे हैं वह अपनी पढ़ाई में परीक्षा में अच्छे तरीके से मन लगाकर के पढ़ें और अपने गांव जिले का नाम रोशन करें इस मौके पर सभी ग्राम वासियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की !

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button