ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News समावेशी और फिट समाज के लिए एक समर्थक के रूप में खेल – नरेन्द्र कुमार वर्मा

विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर,कौशल विकास की योजनाओं की जानकारी दी।

रिपोर्टर किशन लाल गुर्जर टोंक राजस्थान

आज दिनांक 29 अगस्त 2023 मंगलवार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार जी के निर्देशानुसार आज मंगलवार को ग्राम पंचायत सीतारामपुरा के ग्राम नेहरू नवयुवक मण्डल गरजेडा के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार वर्मा, बाबूलाल जाट शारीरिक शिक्षक, एनवाईवी मुकेश गुर्जर ने भी पुष्प अर्पित किए। इसके बाद फिट इंडिया की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बच्चों को मेजर ध्यानचंद के बारे में बताया। कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने भारत को हॉकी में तीन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया है खेल को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए और उनसे होने वाले फायदों को भी बताया गया। खेलों से व्यक्तित्व का विकास, शारीरिक विकास, मानसिक विकास, सामाजिक विकास आदि होता है। साथ ही राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर की युवाओं के लिए कौशल विकास की सरकार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद हुई प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कबड्डी व बॉलीवाल खेल में विजेता गरजेडा टीम,200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रमोद गुर्जर, व्दितीय स्थान अंकित गुर्जर, तृतीय स्थान रणवीर विजय रहें। नेहरू नवयुवक मण्डल गरजेडा के उपाध्यक्ष प्रधान गुर्जर, सचिव राधेश्याम गुर्जर, इंडियन आर्मी के जवान जीतराम गुर्जर,किशन पोसवाल,मदन गुर्जर, दीक्षित शर्मा, कृष्णा गुर्जर, मुकेश स्वामी युवाओं ने सहयोग किया।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button