Rajasthan News रक्षाबंधन पर राखी और मिठाइयों से सजा बाजार,अच्छी खरीदारी से व्यापारियों में खुशी की लहर : टी.आर. सिंधल बिबलसर ।

रिपोर्टर टीलाराम सिंधल बिबलसर जालौर राजस्थान
जालौर निकटवर्ती गाँव बिबलसर के निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता टीलाराम सिंधल बिबलसर ने बताया कि रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। 30 अगस्त को राखी के पर्व को लेकर जिलेभर में उत्सुकता देखी जा रही है। बहने अपने भाईयों के लिए राखी की खरीददारी के लिए बाजार पहुंच रही.वहीं भाई अपनी बहने को गिफ्ट के लिए सोने-चांदी, मिठाईयां समेत अन्य गिफ्ट की खरीददारी कर रहे।
राखी का पर्व खुशियों का पर्व:-
राखी का पर्व जिले तथा प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मनाए जाना वाला पर्व है। इस पर्व पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती है। वहीं भाई राखी के बंधन से बहन की रक्षा करने का वचन देता है। जिले के बागरा,रामसीन,बागरा तथा बिबलसर के बाजार सोने चांदी की राखी से सजे पटे हुए है, तो बहने राखी की खरीददारी के लिए बाजार पहुंच रही है। 10 रूपये से लेकर 200 रूपये तक की राखी बाजार में मिल रही है। तो वहीं चांदी की राखी 100 रू से लेकर 2500 रूपये तक उपलब्ध है। इस बार बाजार में बहने अपने भाई के लिए मौली के धागे की राखी और रूद्राक्ष राखी की मांग अधिक कर रही है। तो वहीं चंद्रयान की राखी खरीद की मांग देखी जा रही। राखी के पर्व पर बाजार में खरीददारी 30 प्रतिशत से अधिक की खरीददारी होने से व्यापारियों में खुशी का वातावरण है।
सोनेचांदी की राखी की खरीद:-
बागरा तथा सियाणा के जौहरी बाजार के ज्वैलर्स का कहना है। कि इस राखी के पर्व पर लोग मौली के धागे के साथ सोने-चांदी की अधिक मांग कर रहे है। समाजसेवी टीलाराम सिंधल बिबलसर का कहना है। कि इस राखी पर सबसे अधिक लोग चांदी की राखी मौली के धागे के साथ ज्यादा मांग कर रहे है। वहीं भाई भी अपनी बहन को इस राखी के पर्व पर गिफ्ट के तौर पर देने के लिए सोने की अंगूठी, चैन, कानों के कुंडल सहित अन्य की खरीद भी की जा रही है। लोगों की मांग के अनुसार ही चांदी की राखी तैयार करवाई जाती है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष राखी के पर्व पर चांदी की राखी और गिफ्ट की खरीद की मांग अधिक है।
मिठाइयों से सजी दुकाने:-
राखी की खरीददारी के साथ मिठाईयों की खरीद भी की जा रही है। बाजार में विभिन्न प्रकार की मिठाईयां से सजी दुकानों पर शुगर फ्री मिठाई की भी अधिक मांग की जा रही है। मिठाईया 450 रू से लेकर 1500 रू तक की कीमत की बेची जा रही है राजस्थान में राखी पर्व रसगुल्ले समेत अन्य प्रकार की मिठाईयों से दुकाने सजकर तैयार है।

Subscribe to my channel