छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Chhattisgarh News एकल विद्यालय के आचार्यों ने पुलिस चौकी सन्ना में एकल विद्यालय के माध्यम से टी-आई साहब सहित सभी पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया।

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
सोमवार को एकल विद्यालय के आचार्य एवं छात्र-छात्रा ने पुलिस चौकी सन्ना में एकल विद्यालय के माध्यम से रक्षा बंधन त्यौहार मनाया गया,जिसमें सभी आचार्य बन्धुओं सुनील कुमार,कुलेश्वर राम,रामप्रसाद भईया,राजेन्द्र सिंह, रैनू राम,रतिया राम,आनंद राम,नौरतम राम,श्यामलाल,बीतन सोनवानी,रामबली,दीदी फुलेश्वरी,रेशमा बाई,सुनीता बाई,सुलखनी बाई एवं संच प्रमुख ,श्री दिलराम भईया संच समिति अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता सन्ना थाना प्रभारी टी-आई साहब सहित थाना के सभी कर्मचारियों को रक्षासूत्र बांध के आशीर्वाद प्राप्त किए,एवं सन्ना चौकी के सभी पुलिसकर्मीयों ने बहुत बहुत बधाई दी।