छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ.ग. शासन को के.पी. खाण्डे को तत्काल पद से हटाये जाने को लेकर सतनामी समाज कलेक्टर को ज्ञापन दिया

रिपोर्टर गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार छत्तीसगढ़

आज सोमवार को अपर कलेक्टर महोदय जी को 11 अगस्त 2019 दिन शुक्रवार को सहित स्मारक भवन रायपुर में आयोजित परम पूज्य ममता में मिनी माता जी की पुण्यतिथि सभा के मंच से के.पी. खांडे द्वारा आपत्तिजनक बयान बाजीकर गिरौदपुरी धाम के गुरु गद्दीनशीन एवं सतनामी समाज के जगत गुरु परिवार को अपमानित करना सत्ता के बल पर बड़े – बड़ों को धाराशायी कर दिया जाता है जैसे विवादित बयानों से पूरा सतनामी समाज आक्रोशित है सतनामी समाज गुरु प्रधान समाज है सतनामी समाज के जगत गुरुओं पर झूठे व अर्नगल बयान बाजी करने से पूरा सतनामी समाज आहत है । अत: बयान बाजी करने वाले अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खाण्डे पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग उक्त पद पर से तत्काल पद मुक्त किया जाए साथ ही पूरा सतनामी समाज जानना चाहता है कि के.पी. खाण्डे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए गिरौदपुरी धाम के विकास के लिए क्या किया सतनामी समाज जगतगुरु की अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी अत: के.पी. खाण्डे द्वारा तत्काल अपने पद से त्यागपत्र सौंफकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे । मांग पूरी न होने की दशा में पूरे सतनामी समाज द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर में जिला महंत मनीष बंजारे त्रिलोकनाथ बंजारे उमेश बंजारे अंजोर दास बघेल जागृत मारकंडे कैलाश कोसरे डाँ. संतोष तोरण बंजारे राजेन्द्र बंजारे विष्णु डहरे जागेश्वर ईश्वर एवं समस्त सतनामी सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button