उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Uttar Pradesh News सावन के आखिरी सोमवार पर उम्र कछला घाट पर श्रद्धा का सैलाब लगा विशाल जाम 12 घंटे में जाम खोलने की संभावना

रिपोर्टर वीरेश बिसौली बदायूं उत्तर प्रदेश
आपको बताते हैं कि बताएं जिला की कछला गंगा घाट पर बीती रात 12:00 से लगभग दोपहर 12:00 बजे तक विशाल जाम और भीषण परिस्थितियों का सामना यात्री और श्रद्धालुओं को करना पड़ा है तथा पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ही रात्रि में ही एक्स्ट्रा फोर्स बेचकर जाम को खुलवाने में मदद कराई धीरे-धीरे दोपहर तक जाम एटा स्थिति खुल चुका कछला से लेकर बरेली तक दिखा विशाल कांवरिय का मेला !