ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News रायसिंहनगर विधानसभा से अपना आवेदन गोगा देवी नायक ने प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई को सौंपा

  रिपोटर गोपी बेनीवाल अनुपगढ़ राजस्थान

रायसिहनगर में राज्य मंत्री स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सुखराम बिश्नोई को अपना आवेदन-पत्र दिया सुखराम बिश्नोई गंगानगर सर्किट हाउस में आगामी विधानसभा चुनाव का जायजा लेने और आवेदन करने वालों के आवेदन पत्र लेने पहुंचे जिसमें कार्यकर्ताओं का भारी उत्साह देखने को मिला हजारों की संख्या में गोगा देवी नायक के समर्थन में कार्यकर्ता व ग्रामीण औरतें और बड़े बूढ़े-जवान ढोल नगाड़े लेकर गोगा देवी नायक की जय जयकार करते हुए आए जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी ने सभी का आभार व्यक्त किया सुखराम बिश्नोई ने कहा की टिकट मांगने वालों की कतार लंबी है लेकिन टिकट किसी एक को मिलेगी इसलिए जिस भी कार्यकर्ता को टिकट मिलती है उसे जिताकर विधानसभा भेजना है महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक ने कहा की अगर पार्टी मुझे सेवा का मौका देती है तो मैं उसे बखूबी निभाऊंगी और पार्टी की सेवा करूंगी !

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button