Rajasthan News चौमू बस स्टैंड पर शनिवार शाम कांग्रेस पीसीसी सचिव डॉ. शिखा मील बराला के द्वारा सम्मान आपके द्वार तहत महिला बुजुर्ग एवं विधार्थी सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
हजारों लोगों के बीच पहुंची डॉ शिखा मील पर हुई पुष्प वर्षा - सम्मान लेने से कही डॉ मील का सम्मान करने का दिखाई दिया आमजन में उत्साह

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
इस सम्मान समारोह में महिलाएं बुजुर्ग एवं विधार्थी सामिल हुए। सम्मान समारोह में हजारों लोगों एवं महिलाओ का किया गया सम्मान। सम्मान आप के द्वार आयोजन की शुरुआत गर्भवती महिलाओ के सम्मान से की गई। आयोजन में महिलाओ ने लिया बढ़ चढ़ के हिस्सा। साथ ही महिलाओ के द्वारा डा शिखा मिल का साफा एवं माला पहना कर किया सम्मान। डा शिखा मिल ने कहा आशा एवं आंगन बड़ी की बहने सरकार और आमजन की रीढ की हड्डी हे जो की आमजन को मजबूत और सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याण करी योजनाओं को आमजन एवं प्रत्येक घर घर में पहुंचाने और योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में बताती है। और बुजुर्गो द्वारा हमे हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहता है साथ ही बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया। वही आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान डॉ शिखा मील के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी देखने को मिला। तो वही दूसरी ओर कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों लोगों द्वारा माला व साफा डॉ. शिखा मील को पहनाकर स्वागत करने की होड़ देखी गई। आपको बता दे कि सम्मान आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान डॉ शिखा मील का सैकड़ों साफो के साथ – साथ 101 मीटर लम्बा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ मील ने कहा- कि नारी उसकी शक्ति है और हर शक्ति का सम्मान मेरा पहला प्रयास हैं। साथ ही कहा की यह वही जनता है जो सरकार बना सकती है और बिगाड़ सकती है और जनता की समस्या को मैं मेरी समझकर इनका समाधान करने का प्रयास करूंगी। वही कार्यक्रम के दौरान डॉ. शिखा मील ने कहा की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तहत प्रदेश में आमजन को बहुत लाभ मिला है।

Subscribe to my channel