ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan News सरकारी विद्यालयों में वितरित किए फलदार व छायादार पौधे, संरक्षण का दिलाया संकल्प

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

बाड़मेर  धोरीमन्ना हिरण कमांडो 29 पर्यावरण एवं जीव दया संस्था राजस्थान द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को निशुल्क छायादार व फलदार पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम मे विद्यार्थियों को जोड़कर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस दौरान मनोहर गोदारा हेमागुड़ा ने बताया कि हिरण कमांडो 29 पर्यावरण एवं जीव दया संस्था राजस्थान सांचौर व बाड़मेर जिले के पीईईओ क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों में हर वर्ष करीब 10000 छायादार व फलदार पौधे वितरित करती है इसी मुहिम के तहत शनिवार को सांचौर व बाड़मेर जिले के पांच पीईईओ क्षेत्र डेडवा, बोर चारणान, जम्भेश्वर मंदिर कबुली, कबुली, कातरला राजकीय विद्यालयों में 363-363 जामुन के पौधे वितरित कर विद्यार्थियों को सेवा व सुरक्षा की शपथ दिलायी। बोर चारणान विद्यालय के अध्यापक नारायण दान जी चारण ने पौधे वितरण के समय बताया कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किया जा रहा सहयोग आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। पर्यावरण सेवक व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि हिरण कमांडो 29 पर्यावरण एवं जीव दया संस्था राजस्थान ने इससे पहले राउमावि पाबूबेरा,भीमथल,सुदाबेरी, चेनपुरा,सोनङी, रोहिल्ला पश्चिम पीईईओ मे पेङ पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस दौरान शारीरिक शिक्षक प्रवीण जी खिलेरी सांचौर, राजूराम जी खिलेरी सांकड़, राजूराम जी गुरु धमाणा भंवरलाल जी खिलेरी सांकड़ व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे एवं छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया यह जानकारी संवाददाता को धनराज शर्मा ने दी।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button