मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News जिले के सभी नागरिकों से सुरक्षा बीमा कराने की कलेक्टर ने अपील की

28 फरवरी तक चलाये जाने वाले सुरक्षित सीहोर अभियान का शुभारंभ

✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन जिला सीहोर मध्यप्रदेश

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत जिले के सभी नागरिकों से “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना” एवं “प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना” के तहत बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सीहोर अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत केन्द्र शासन की दो महत्वपूर्ण बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सभी पात्र नागरिकों का बीमा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 426 रूपए वार्षिक प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 20 रूपए वार्षिक की प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बुरे वक्त में मददगार साबित होगी। कलेक्टर सिंह ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान भी नागरिकों का बीमा सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बैंकों सहित सहित अनेक लोग इस अभियान में जुड़े हुए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम ग्राम पंचायत, बैंक और शहरी क्षेत्र में अपने नगर पंचायत तथा वार्ड में संपर्क कर अपना बीमा कराए। उन्होंने कहा कि बीमे को हमेशा चालू रखने के लिए आप अपने बैंक खाते में न्यूनतम राशि जमा रखे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए बीमा अवश्य कराएं।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button