Gujarat News वाराही में मुस्लिम समाज के 50 वर्षीय जत जीवरानी व जत भोजानी परिवार का मिलाप कार्यक्रम आयोजित किया
रिपोर्टर शंकर चौधरी पाटन गुजरात
पचास वर्षों से एक-दूसरे के अलग रह रहे मुस्लिम जत मलेक समाज के जीवरानी परिवार और भोजानी परिवार के सौहार्दपूर्ण मेल-मिलाप के लिए राधनपुर के गोतरका गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राधनपुर तालुका के गोतरका गांव में महाबली दादा के स्थान पर वाराही के जत मलेक समाज के भोजानी और जीवरानी परिवार के सौहार्दपूर्ण सुलह कार्यक्रम में हिंदू समाज के 1008 महामंडलेश्वर बलदेवदास बापू देव दरबाराना और गुरु सैयद अबुबकर सेबलिमिया की अध्यक्षता में दोनों परिवारों में सुलह हुई। इस कार्यक्रम में सुरेंद्रनगर बोटाद जिले से राजपूत दरबारो कच्छ काठियावाड़ से जत मलेक समाज और हिंदू समाज और राधनपुर सातलपुर हिन्दू समाज के लोगों की मौजूदगी में मेल-मिलाप कार्यक्रम रखा गया। साथ ही इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुश्लिम समाज के युवाओ ने 155 बोतल रक्तदान किया आये हुए सभी लोगों के लिए चाय, पानी और भोजन की भी व्यवस्था की गई और दोनों परिवारों के बीच सौहार्दपूर्ण सुलह हुई।