Chhattisgarh News सेवानिवृत्ति कर्मचारीयों का भाजपा के प्रति रुझान भाजपा में प्रवेश

रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़
कांकेर भाजपा मंडल सरोना के कार्यकर्ता सम्मेलन, जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम दुधावा में आयोजित हुआ जिसमें उड़ीसा के विधायक भवानी भोई, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारा ठाकुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजय गोपाल साहू सरोना मंडल के अध्यक्ष यशवंत सुरोजिया तथा भाजपा के विधायक प्रत्याशी श्री आसाराम नेताम, महामंत्री टेकेश्वर सिन्हा के उपस्थिति में सेवानिवृत कर्मचारी, सर्व श्री जितेंद्र नायक, पूर्व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी,सरोना ग्राम के पटेल श्री मोहन नेताम, पूर्व प्रधान पाठक, सुरेश यादव पूर्व शाखा प्रबंधक, के. एल. साहू, पूर्व व्याख्याता, पूर्व पोस्टमैन श्री बृजलाल यादव ने आज भाजपा में प्रवेश कर लिया इनके भाजपा में प्रवेश होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दिखाई दे रही है और भाजपा ब्लॉक में मजबूत होगी !