Rajasthan News जिले के रेटा क्षेत्र में दो दिन पहले बदमाशों का पीछा करते समय सिर गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल प्रहलाद सिंह की शनिवार सुबह उपचार के दौरान एस एम एस अस्पताल में मौत हो गई

रिपोर्टर गोपाल सिंह जयपुर राजस्थान
राजस्थान कि सबसे बड़ी ख़बर जिला नीमकाथाना क्षेत्र के चिपलाठा निवासी प्रहलाद सिंह तंवर दौसा जिले के रेटा क्षेत्र में दो दिन पहले बदमाशों का पीछा करते समय सिर गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल प्रहलाद सिंह की शनिवार सुबह उपचार के दौरान एस एम एस अस्पताल में मौत हो गई मौत के बाद पुलिस थानों में दो मिनट का शौक रखा गया श्रद्धांजली दी गई जयपुर से नीमकाथाना जिला से उनके निवास स्थान चिपलाठा गये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तंवर की मौत पर दुःख जताया करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता एम आई जी श्रेणी में मकान व कई सुविधाएं देने का ऐलान किया आरोपी नवीन को दबोच लिया गया अंतिम यात्रा में हजारों कि संख्या में महिलाएं पुरुष युवा बुजुर्ग शामिल हुए नारों से पुरा क्षेत्र गुज गया नीमकाथाना जिला मजिस्ट्रेट नीमकाथाना जिला कलेक्टर तहसील दार नीमकाथाना के पुर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर भाजपा , सुरेश मोदी विधायक, बसपा नेता राजेश मीणा नयावास, एडवोकेट गोकुल सिंह पोख, जयसिंह नेवरी, सुरेश मीणा किशोरपुरा सरपंच, मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, भुपेंद्र सिंह मावंडा, आदि लोग उपस्थित राजकीय सम्मान के साथ व राजस्थान पुलिस ने सलामी दी फिर अंतिम संस्कार किया गया !

Subscribe to my channel