Rajasthan News गांव की बेटी सोनल शेखावत ने मिशन चन्द्रयान 3 अभियान की टीम आईटी में काम कर झुंझुनू का पुरे देश मान का बढ़ाया

रिपोर्टर गोपाल सिंह जयपुर राजस्थान
राजस्थान कि सबसे बड़ी ख़बर जिले झुनझुनु के पिलानी कस्बे के नजदीकी लिखवा गांव की बेटी सोनल शेखावत ने मिशन चन्द्रयान 3 अभियान की टीम आईटी में काम कर झुंझुनू का पुरे देश मान का बढ़ाया सोनल इसरो टेलीमेट्री टैकिग और कमाड नेटवर्क बैंगलोर में वैज्ञानिक के रुप में कार्यरत हैं सोनल शेखावत के पिता राजेंद्र शेखावत कजारिया टाइल्स में सिकंदराबाद युपी में कार्य करते हैं माता सुमित्रा शेखावत गृहिणी हैं कम्प्यूटर साइंस में नोएडा से बीटेक किया है सोनम का चयन 2019मे डीआरडीओ में हुआ था और 2021 में इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ चन्द्रयान 3कीसफल लैंडिंग पर मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा जयसिंह नेवरी सुरेश मीणा किशोरपुरा गोकुल सिंह पोख विक्रम सिंह पोख सुरेन्द्र सिंह पोख शिवम गुढ़ा जिला कलेक्टर ने शेखावत बधाई व आशीर्वाद गांव वालों ने मिठाई बांटी कर मुंह मीठा कराया सोनल शेखावत के अपने गांव आने पर भव्य स्वागत किया जायेगा जो एक ऐतिहासिक होगा !

Subscribe to my channel