अपराधपंजाबब्रेकिंग न्यूज़
Punjab News अमृतसर के पास दादा ने 8 साल के दंपत्ति को नहर में फेंक कर मार डाला

रिपोर्टर नरिंदर सेठी अमृतसर पंजाब
अमृतसर के गांव बल्ल सचंदर के रहने वाले 8 साल के बच्चे गुरंसपित सिंह पुत्र सुखदेव सिंह को उसके ही दादा अमरजीत सिंह मीरांकोट ने जगदेव कलां के पास नहर में धक्का देकर मार डालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता का घरेलू विवाद चल रहा था और कोर्ट ने दोनों पति-पत्नी को अपना घर बसाने को कहा था. जिस पर दोनों भाइयों की सहमति थी, जिसे सुखदेव सिंह के ससुर (बच्चे के दादा) ने नहीं माना. इसी खुन्नस के चलते दादा ने बच्चे को नहर में धक्का देकर मार डाला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.


Subscribe to my channel