Uttar Pradesh News इस्कॉन मुरादाबाद के द्वारा एक बड़ा भाव सत्संग कार्यक्रम आशियाना स्थित होटल रेट सफायर में कृष्ण फेस्ट मनाया

रिपोर्टर गोपाल अरोड़ा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
इस्कॉन गुरुग्राम के अध्यक्ष श्रीमान रामभद्र दास जी के द्वारा बड़ा सुंदर प्रवचन किया गया साथ ही बहुत ही सुंदर भगवान का हरि नाम संकीर्तन दिव्या हरि नाम संकीर्तन धूमधाम से किया गया इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु भक्तों ने बड़े उत्साह से भाग लिया कार्यक्रम की व्यवस्था को मुख्य रूप से इस्कॉन मुरादाबाद के यूथ इंचार्ज श्रीमान समर्पित गौर प्रभु जी व प्रबंधक उज्जवल सुंदर की प्रमुख भूमिका रही प्रवचन में भगवान ही ब्रह्मांड की सारी वस्तुओं के एकमात्र स्वामी है और वे ही आदि सृष्टि तथा ब्रह्म के भी सृजन करता है 11वें अध्याय में भगवान को पितामाह के रूप में संबोधित किया गया है क्योंकि ब्रह्मा को पितामहा कहकर संबोधित किया गया है और भगवान तो इन पितामह के भी श्रस्ता है अतः किसी को अपने आपको किसी भी वस्तु का स्वामी होने का दावा नहीं करना चाहिए उसे केवल उन्हीं वस्तुओं को स्वीकार करना चाहिए जो उसके पोषण के लिए भगवान ने अलग रखी है श्री भगवान द्वारा हमारे हिस्से में रखी गई वस्तुओं को किसी तरह काम में लाया जाए इसके अनेक उदाहरण प्राप्त हैं यह भी श्रीमद् भागवत गीता में समझाया गया है प्रारंभ में अर्जुन ने निश्चय किया था कि उसे कुरुक्षेत्र के युद्ध में नहीं लड़ना है यह उसका अपना निर्णय था अर्जुन ने भगवान से कहा कि अपने ही संबंधियों को मारकर राज्य का भोग करना उसके प्रति संभव नहीं था यह निर्णय शरीर पर आधारित था क्योंकि वह अपने आपको शरीर मन रहा था और अपने शारीरिक संबंध या विस्तार को भाइयों भतीजे सालों पितामहों आदि के रूप में ले रहा था अतः वह अपनी शारीरिक आवश्यकताओं को दुष्ट करना चाह रहा था भगवान ने श्रीमद् भागवत गीता का प्रवचन इस दृष्टिकोण को बदलने के लिए ही किया और अंत में अर्जुन भगवान के आदेश अनुसार युद्ध करने का निश्चय करते हुए कहता है मैं आपके वचन के अनुसार ही करूंगा कार्यक्रम मे हजारों की संख्या में भक्तो ने हरी नाम पर नाचे और सभी के लिए भोजन महाप्रसादी भंडारा उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी राधा कांत गिरधारी दास ने दी !