बिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Bihar News इंडियन बैंक गिद्धौर में कस्टमर मीट में दी गई बैंकिंग सेवाओं की जानकारी

रिपोर्टर गुड्डू कुमार जमुई बिहार

शाखा प्रबंधक ने दी बैंकिंग सेवाओं की जानकारी
उप शाखा प्रबंधक ने इंडओएसिस और डिजिटल बैंकिंग की दी जानकारी

इंडियन बैंक की गिद्धौर शाखा में उपभोक्ताओं और बैंक के बीच आपसी सामंजस्यता बेहतर करने के उद्देश्य से मंगलवार को शाखा प्रबंधक राम प्रसाद की अध्यक्षता में कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक राम प्रसाद ने इंडियन बैंक द्वारा चलाए जा रहे बैंकिंग क्षेत्र के विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही इंडियन बैंक की गिद्धौर शाखा द्वारा इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं के हित के लिए दी जा रही सेवाओं के बारे में भी बताया। शाखा प्रबंधक राम प्रसाद ने बताया कि इंडियन बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपोजिट, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जीएसटी एडवांटेज स्कीम जैसी सेवाएं दी जा रही हैं, जिसका लाभ उपभोक्ता ले सकते हैं। वहीं उप शाखा प्रबंधक अभय कुमार शर्मा ने इंडओएसिस मोबाइल एप एवं डिजिटल प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बगैर शाखा में आए उपभोक्ता इंडओएसिस मोबाइल एप के माध्यम से बैंकिंग की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर अधिकारी राजीव कुमार, बैंकिंग कॉरस्पॉण्डेण्ट मधुकांत तिवारी, सुभाष कुमार, बैंक कर्मी विकास कुमार, कुंदन रजक, उपभोक्ता जमील अंसारी, सुशांत साईं सुंदरम, अरुण तांती, दीपक रावत, पंकज यादव, अरुण कुमार, शहजादी खातून, तिलोत्तमा देवी, सिकंदर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button