Madhya Pradesh News जिला कांग्रेस महामंत्री पद पर अजीज़ मन्नसुरी हुए नियुक्त

रिपोर्टर आशिक अली उज्जैन मध्य प्रदेश
बागली मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ वर्तमान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, के आदेश और श्री सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ विधायक , एवं संगठन के जिला प्रभारी श्री धर्मेन्द्र चौहान की अनुशंसा पर सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रहे श्री अजीज़ मंसूरी को काग्रेस का देवास जिला महामंत्री नियुक्त किया गया, स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग में महाराष्ट्र से उपस्थित हुए मध्य प्रदेश काग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय दत्त ,दीपक जोशी, राजवीर सिंह बघेल द्वारा श्री अजीज मंसूरी को नियुक्ति पत्र सोपा गया।
श्री मंसूरी से बात करने पर उन्होने कहा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से मिलकर काम करेंगे। इस बार हर कार्यकर्त्ता ही उम्मीदवार है, इसी सोच के साथ काम करकर, नागरिकों और कार्यकर्ताओ के सहयोग से प्रदेश में काग्रेस की सरकार बनाई जाएगी। श्री अजीज़ मंसूरी के नियुक्त होने पर उन्हें अशोक पटेल, रामेश्वर गुर्जर, कमल सोनी अहसान मंसूरी, सफी पहलवान मंसूरी आदि ने बधाई दी।

Subscribe to my channel