छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News जशपुर जिला के दुलदुला में जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के दुलदुला में जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मंचासिन रामप्रकाश पाण्डे जी,चंद्रदेव ग्वाला जी,रोशन प्रताप सिंह जी,कालेश्वर सिंह जी,करुणा भगत,श्री राम भगत,अर्जुन भगत,सुखलाल यादव, हरिराम नागवंशी,रामसुमेर भगत,विमला प्रधान,जगमनि भगत,सुसीला देवी,नरेंद्र सिन्हा,विशेश्वर यादव,रंजीत सोनी एवं समस्त जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री एवं जनजाति सुरक्षा मंच के राष्टीय संयोजक माननीय गणेश राम भगत के ग्रामीणों परिवारों का चारों तरफ भरपूर भिड़ देखने को मिला,वास्तव में देखा जाय तो जशपुर जिला में माननीय गणेश राम भगत के जैसे दिलदार नेता बहुत ही कम हैं, मा. भगत जी जनता के हर दुःख सुख एवं जनता का हर परेशानी के बीच आ कर खड़े हो जाते है,जशपुर जिले के जनता का कहना है,माननीय भगत जी हमारे सुंदर और सर्वश्रेष्ठ नेता हैं।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button