छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Chhattisgarh News बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में रविवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रीपा योजना के तहत शराबियों को चखना बेचने का आरोप लगाया

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार महात्मा गांधी के नाम पर शुरू रीपा योजना के तहत शराबियों को चखना बेच रही है। भाजपा ने चखना पैकेट के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ट्वीट किया है।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

रायपुर चखना पैकेट में छत्तीसगढ़ शासन का लोगो बना हुआ है। इसमें पानी पाउच और ग्लास को फ्री बताया गया है। भाजपा के सोशल मीडिया सहसंयोजक मिथुन कोठारी, भाजपा नेता हर्षा चंद्राकर, लोकमणि चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना में स्व सहायता समूह की महिलाओं से शराबियों के लिए स्पेशल चखना पैकेट बनवा रही है। इसमें प्लास्टिक ग्लास के अंदर एक पानी पाउच पैकेट और नमकीन चखना का पैकेट डाला गया है। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रीपा योजना के तहत शराबियों को चखना बेचने का आरोप लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि शराबियों के लिए लॉन्च किए गए इस पैकेट की कीमत 10 रुपये रखी गई है। हालांकि इसमें एमआरपी रेट का जिक्र कहीं नहीं है। ये एक शर्मनाक योजना है- BJP भाजपा नेताओं ने बताया कि रीपा योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं, स्व-सहायता समूहों और बेरोजगारों को लघु उद्योग के रूप में प्रोडक्शन यूनिट बनाया जाना है। जहां कई तरह की मशीनें लगाकर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री के पाटन क्षेत्र के गांवों में जारी ऐसी योजना शर्मसार करने वाली है। इसमें ग्लास के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो भी लगाया गया है। भाजपा के सोशल मीडिया सहसंयोजक मिथुन कोठारी, भाजपा नेता हर्षा चंद्राकर, लोकमणि चंद्राकर। भाजपा ने कहा कि राज्य में पानी पाउच को सरकार ने बैन किया हुआ है। इसके उत्पादन से बेचने तक में पाबंदी है। इसके बावजूद प्रतिबंधि!

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button