छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News देवभोग के गिरसूल गांव के पास स्कूली बस पलट गई। हादसे की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बस से बच्चों को निकाला। हादसे में दो से तीन बच्चों को मामूली चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर बीएचएन स्कूल की बस 30 बच्चों की छुट्टी होने के बाद उन्हें उनके घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान गिरसूल के पास मोड़ में अचानक अनियंत्रित होकर बस पलट गई। इस हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर बच्चों का रेस्क्यू किया गया। सभी बच्चे ठीक है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधक और चालक पर अपना गुस्सा निकालने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button