छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News हेल्थ फेडरेशन कर्मचारी संघ के करीब 40 हजार सदस्य कल 21 अगस्त से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

रायपुर  इनमें बस्तर संभाग के करीब 12 हजार कर्मचारी शामिल हैं। प्रदेशभर के स्वास्थ्य से जुड़े कुल 12 संगठन के सदस्य एक मंच पर जुटेंगे। वेतन विसंगति, सैलरी न मिलना, कोरोना भत्ता डॉक्टरों समेत मेडिकल स्टाफ पर हो रही हिंसा को लेकर राज्य के हर जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही रैली भी निकाली जाएगी। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के सदस्य टारजन गुप्ता ने बताया कि, पहली बार स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी एक मंच पर जुट रहे हैं। पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर शहर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सेवाएं एकसाथ प्रभावित हो रही है। शासकीय चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्रों में OPD के साथ-साथ पोस्टमार्टम और MLC की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी। नर्सों के भी हड़ताल पर जाने की वजह से IPD वार्ड में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधा प्रभावित होगी। वहीं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के हड़ताल पर चले जाने से टीकाकरण, प्रसव, मिशन इंद्रधनुष और शिशु संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। टारजन गुप्ता ने बताया कि, सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कोरोना महामारी के समय राज्य के चिकित्सक एवं संयोजक बिना किसी विरोध के काम किए। सरकार ने कोरोना भत्ता देने का वादा किया था जिसे भी पूरा नहीं किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button