छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News जनपद पंचायत सदस्य रज्जाक अली ने लगाया गंभीर आरोप: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर और उसके बेटे टिटू से उन्हें जान का खतरा.

रिपोर्टर सलीम कुमार कोरबा छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत सदस्य रज्जाक अली ने लगाया गंभीर आरोप : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर और उसके बेटे टिटू से उन्हें जान का खतरा.

चुनाव की तैयारी में लगे अन्य प्रांत (बाहरी) दिग्गज नेताओं ने जनपद पंचायत सदस्य को दे रहे जान से मारने की धमकी.

वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य (तरदा) व पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत (करतला) ने अपने कथन में कहा है कि, मैं रज्जाक अली (वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य तरदा) पिता स्व. गुलजार अली निवासी ग्राम नोनविरों, ग्राम पंचायत नोनबिर्स, तहसील करतला जिला कोरबा (छ.ग.) का निवासी हूँ मै सन् 2008 व 2018 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा से चुनाव लड़ चुका हूँ एवं वर्तमान मे मेरी चुनाव लड़ने की तैयारी जारी है, जो कि मैं रात-दिन किसी भी समय में एवं मेरी पत्नी समीना रज्जाक अली के द्वारा किसी भी क्षेत्र में जन सम्पर्क मे बराबर मिलने के लिये प्रयास मेरा जारी है, और अपने अन्य साथियों के साथ जन सम्पर्क बराबर कर रहा हूँ, लेकिन मुझे कुछ व्यक्तियों जैसे वर्तमान राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरवा विधायक एवं रामपुर विधान सभा के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर एवं उसके पुत्र मोहिन्दर कंवर उर्फ टीटू से भयभीत हूँ, क्योंकि मेरे उपर कभी भी प्राण घातक हमला एवं मेरे साथ जो सहयोगी है, उनके भी साथ किसी भी समय कोई भी घटना, दुर्घटना कारित हो सकती है एवं मुझे किसी भी झूठे मामले में फंसा सकते हैं। ऐसी स्थिति पर मुझे सुरक्षा प्रदान किया जावे ताकि मैं अपने चुनाव की तैयारी में अन्य क्षेत्र अपने समर्थको एवं सहयोगियों के साथ जन सम्पर्क कर सकूं। यदि मैं अभी से जन संपर्क नहीं किये तो चुनाव में मेरा भविष्य का सवाल रहेगा तथा वर्ष 2018 में मेरी परिस्थितियों को देखते हुये शासन के द्वारा सुरक्षा प्रदान मुहैय्या कराया गया था, जिससे मेरे साथ कोई भी दुर्घटना कारित नहीं हुआ था। भविष्य में मेरे, साथ किसी भी प्रकार की घटना, दुघर्टना होती है एवं झूठे मामले में फंसा सकते हैं तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी उक्त वर्तमान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा विधायक एवं रामपुर विधान सभा के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर एवं उसके पुत्र मोहिन्दर कंवर उर्फ टीटू की होगी। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि मुझे सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें। कल तक ठेका चलाने वाले बाहरी नेता वर्तमान में चला रहे छत्तीसगढ़ राज्य में राजनीतिक सत्ता. जिला कोरबा एवं समुचित छत्तीसगढ़ राज्य में भ्रष्ट दिग्गज नेताओं की कमी नहीं।

वर्तमान में देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में बाहरी व्यक्तियों का झुंड अधिक मात्रा में राजनीतिक सत्ते के गलियारों में बड़े-बड़े नेता बनकर बैठे हुए हैं। चुनाव नजदीक आते ही चुनाव की तैयारी में लगे ये भ्रष्ट नेता संबंधित वार्ड एवं आमलोगों के घरों में बिना बुलाए मेहमानों की तरह जा जाकर ₹10 का मुर्गा, कंबल, दारू, नगद रुपए, बैग,अन्य सामग्री फ्री में बांटते है और बदले में आम लोगों से वोट की लालसा रखते हैं। इतना ही नहीं वोट लेने के चक्कर में अनेकों प्रकार के लुभावने वादे भी किए जाते हैं परंतु वह कागजी पन्नों पर ही समेट कर मामला किसी कोने पर रख दी जाती है। चुनाव जीतने के उपरांत ये नेता आम लोगों की समस्याओं को लेकर संबंधित वार्डों में झांकने तक को नहीं जाते। चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आने पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के ऊपर जानलेवा हमला भी करते हैं। ताजा मिसाल, क्षेत्र कुसमुंडा का मामला है। जहां एक अन्य प्रांत के बाहरी पार्षद नेता ने एक कर्मचारी के ऊपर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला किया था और अभी वर्तमान में फरारी काट रहा है। पिछले वर्ष सोशल मीडिया में एक ऑडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें राजस्व मंत्री ने एक फॉरेस्ट अधिकारी को गाली गलौज करते हुए उसे अंबिकापुर में तबादला करवा दिया गया था। इसी प्रकार (ईडी) के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किए गए वर्तमान में संबंधित जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं कई दिग्गज नेता जेल की हवा खा रहे हैं। इसी बात को आम जनता को समझना है कि भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारी, रुपए से खरीदे गए वोट और चुनाव में जीते गए भ्रष्ट नेता कभी किसी का भला नहीं कर सकते। वह व्यापारी की तरह अपना तिजोरी भरने का ही प्रयास करेंगे। इसी प्रकार चुनाव जीतने की होड़ में ताकतवर नेता संबंधित जिले व क्षेत्र के नेताओं को दबाने का प्रयास करते हैं ताकि वे चुनाव न जीत सके। और यही से शुरुआत होती है गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी का सिलसिला शुरू!

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button