छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News SECL कालोनी बांकी मोगरा दूषित (लाल पानी) पीने को मजबूर.  हर दूसरे पानी लाल या काला पानी परोसा जा रहा है. कालोनी में निवासर्त लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़. 

रिपोर्टर सलीम कुमार कोरबा छत्तीसगढ़

बांकी मोंगरा पर बने SECL कालोनी पर निवासरत कोल कर्मचारी के आलावा सभी प्रकार के लोग निवास करते है। और ज्यादा तर लोग SECL प्रबंधन के द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है। हालाकि यहां पर पहले कोयला खदान संचालित थी मगर अब नहीं है। लेकिन अब भी SECL की संपूर्ण जवाबदारी बनती है की इस क्षेत्र का विकास तथा मूलभूत सुविधा की संपूर्ण जवाबदारी बनती है। इसके विपरीत एसईसीएल प्रबंधन सुराग अचार के द्वारा एसईसीएल कॉलोनी में निवासरत लोगों को कभी लाल पानी तो कभी काला पानी की सप्लाई की जाती है जिससे एसईसीएल प्रबंधन के कर्मचारी व उनके परिवार आए दिन बीमारी का शिकार होते रहते हैं हालांकि इसी सिर प्रबंधन के द्वारा एसईसीएल कर्मचारियों के लिए एसईसीएल चिकित्सालय का भी संचालन किया जाता है मगर यहां पर भी आज देखने के लिए मिलता है कि सूत्रों की माने तोआस पास में मेडिकल स्टोर हैं ऐसा प्रतीत होता है की यहां पदस्थ समस्त डॉक्टरों का कमीशन सेट है। कहीं ना कहीं इन पंखा वासियों को भी लाभ मिलता होगा तभी कहीं जाकर हर दूसरे तीसरे दिन कभी लाल पानी तो कबभी काला पानी की आपूर्ति की जाती है जिससे लोगों की तबीयत खराब हो वह स्थानीय चिकित्सालय में जाएं और अपना उपचार कारण जिससे अस्पताल के आसपास मौजूद मेडिकल स्टोर पर खरीदने के लिए भी कहा जाता है। जिसे ऐसा प्रतीत होता है कि यह 1 लंबी सिंडिकेट के समान कार्य कर रहे हैं।। अब देखना यह होगा कि एसईसीएल प्रबंधन अपने कर्मचारियों के हित में काम करती है कि इन लापरवाह कर्मचारियों को बचाने में जुटत है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है जो अपने एसईसीएल कॉलोनी वासियों को आसपास के क्षेत्रों क्षेत्र के निवासियों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button