छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News शासकीय हाई स्कूल फुलचुही में विद्यार्थियों में अपने जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाने एवम जीवन मे सफल नागरिक बन सकें इसी उद्देश्य से शासन के नियमों के अनुरूप विद्यालय में युवा क्लब का गठन किया गया ।

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़

उदयपुर युवा क्लब का गठन इसलिए भी और प्रासंगिक हो जाता है क्योकि युवाओ में अपार शक्ति निहित होती है जिनका सही उपयोग से किसी भी कार्य को चंद मिनटों में किया जा सकता है। इसके साथ साथ जो पद रुपी जिम्मेदारी मिलती है उसमें खरा उतरने से व्यक्ति में आत्मविश्वास आता है वही आत्मविश्वास उसे आने वाले समय मे लड़ने की एक योग नागरिक होने की बोध कराता है। विद्यालय में युवा क्लब के माध्यम से अलग अलग कार्य समय पर तो होता ही है साथ ही विद्यालय की अधोसंरचना में अमूलचुक परिवर्तन आता है जिससे विद्यार्थियों और विद्यालय में अपने कार्यो के प्रति सजकता आती है इससे विद्यालय की अध्ययन अध्यापन स्तर में भी सुधार होती है। विद्यालय को एक नया सोपान देने के उद्देश्य से अलग अलग पद निर्धारित किया गया जिनमे प्रधानमंत्री अरुण कुमार ,कानून मंत्री धनेश्वर ,शिक्षा मंत्री रीना और हेमंती ,वित्तमंत्री मंजु और अंजू ,खेल मंत्री रमेश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री पूजा और मनीष, कृषि और ईको क्लब प्रभारी सुमन और सुरीला , संस्कृति मंत्री राखी और फुलबसिया को जिम्मेदारी दिया गया है। इसी प्रकार कक्षा कैप्टन 9 वी और 10 वी के लिए क्रमशः देवन्ती धर्मेंद्र कुमार एवम मंजू भुजबल को चुना गया है। मनोनयन पश्चात सभी पदाधिकारियो को शपथ भी दिलाया गया । सभी पदों का संरक्षण विद्यालय प्राचार्य और शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी व्याख्याता विपिन गहवई ने दिया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button