ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान
Rajasthan News सवाई माधोपुर में शाही अंदाज में निकाली तीज माता की सवारी

रिपोर्टर सूरज मल वैष्णव सवाई माधोपुर राजस्थान
सवाई माधोपुर : जिला मुख्यालय पर तीज माता की सवारी राजशाही व परंपरागत तरीके से बजरिया के मुख्य बाजार से निकाली गई।भक्त महावीर सिंह नाथावत ने बताया कि तीज माता की झांकी के साथ सजीव झांकिया भी सजाई गई।जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा ।झांकी के साथ हाथी की सवारी भी लोगो के आकर्षण का विशेष केंद्र रहा ।साथ मे राजस्थानी परिधान में पुरुषों का समूह भी तीज माता की सवारी के साथ साथ चल रहा था।तीज माता की सवारी के साथ विभिन्न देवी देवताओं की सजीव झांकियो के साथ महिलाएं बैंडबाजों के साथ भजन गाती हुई चल रही थी।जगह जगह भक्तो ने तीज माता पर पुष्पवर्षा स्वागत किया गया।