छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News कवई खैरडिपा मोहल्ला से बड़ी खबर आ रही है,एक 50 वर्षीय महिला (केरी बाई) ने जहर पी के कर ली आत्महत्या,बगीचा हॉस्पिटल में ली आखरी सांस ली_

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत कवई खैरडिपा मोहल्ला से बड़ी खबर आ रही है,जहां गुरुवार रात को 50 वर्षीय महिला केरी बाई जाति नगेसिया ने जहर खा के आत्महत्या कर ली,बताया जा रहा है घर के सब सो गए थे और उसने घर में रखे एक पेटी को चुप चाप से खोली जैसे ही पेटी खोलने की आवाज सुनते ही उनके बेटी दमांद उठे और उठ के देखे महिला को तो महिला छिपा दी बताया जा रहा है,महिला भरपूर शराब की नशा में थी,पूछने पर बोली कुछ नहीं कर रही हूं,तुम लोग सो जाओ उतने में फिर से बेटी दमांद सो गए,जब आधी रात होने लगी की महिला को दर्द सहन नहीं हो पाया और वे घर में तहस,नहस होने लगी और चिल्लाने लगी तब घर वालों को पता चला की उसने जरूर कुछ पी ली है,या फिर कुछ खा ली है,तभी तुरंत गांव वालों को बुलाए और गांव वालों ने तुरंत हॉस्पिटल लेने के लिए सहमति दिए,तब तक पूरा नस नस में जहर फैल गया था,जैसे ही हॉस्पिटल में पहुंचे कुछ देर बाद उनकी बगीचा हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई।

 

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button