छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News बालोद पुलिस की सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

रिपोर्टर दिनेश कुमार डोंडी छत्तीसगढ़

सट्टा पट्टी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार जप्ति रकम 11000 रुपए
साइबर सेल बालोद ,थाना गुरुर एवम थाना सनौद की सयुक्त कार्यवाही
बालोद पुलिस की अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री बोनिफास एक्का के पर्यवेक्षण में सट्टा पट्टी के साथ 04 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 16.08.2023 को पुलिस को सूचना मिला कि थाना सनौद के ग्राम अरकार वा थाना गुरुर क्षेत्र के ग्राम गुरुर से सट्टा पट्टी लिखते 04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना सनौद एवम थाना गुरुर में अपराध पंजीबद्ध कर 4 (क) जुआ एक्ट एवम छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया ,
04 आरोपियों को दिनांक 17.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

आरोपियों के नाम पता _
1. अनिल कोशले पिता श्यामलाल कोशले उम्र 24 साल
पता वार्ड न 10 अरकार थाना सनौद जिला बालोद जप्ति_ रकम 3020 रुपए
2.नीलकंठ निर्मलकर उफ गोलू पिता भागवत निर्मालकर उम्र 37 साल पता शांति नगर गुरुर थाना गुरुर जिला बालोद जप्ति _रकम 2900 रुपए
3.विजय साहू पिता छबिलाल साहू उम्र 30 साल पता वार्ड न 6 ग्राम भिरई थाना सनौद जिला बालोद जप्ति _रकम 2430 रुपए
4. खिलावन साहू पिता शिवनाथ साहू उम्र 55 साल पता वार्ड न 12 गुरुरथाना गुरुर जिला बालोद जप्ति _रकम 2650 रुपए
कुल जप्ती रकम 11000 रुपये

उक्त कार्यवाही में साइबर सेल टीम बालोद ,थाना सनौद एवम
थाना गुरुर की रही विशेष योगदान!

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button